मंदिर के कार्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप
किदवई नगर के गायत्री शक्ति पीठ मंदिर में दोपहर को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। पुजारी ने धुआं देखकर पुलिस और दमकल को सूचना दी। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन...
किदवई नगर एच टू ब्लाक स्थित गायत्री शक्ति पीठ मंदिर में दोपहर के वक्त आग लगने से हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में मौजूद लोग आनन-फानन में बाहर आ गए। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। व्यवस्थापक सुरेश तिवारी ने बताया कि गायत्री शक्ति पीठ में पुजारी पं. मोहित शुक्ला रहते हैं। दोपहर को मंदिर बंद होने के बाद वे लोग पहली मंजिल पर कमरे में चले जाते हैं। दोपहर तीन बजे मंदिर खोलने जब पुजारी आए तो मंदिर के बगल में कार्यालय के अंदर से धुआं दिख रहा था। जैसे ही दरवाजा खोला आग की लपटें बाहर की ओर निकली। शोर मचाते हुए उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी। किदवई नगर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कामता प्रसाद ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया। वहीं, व्यवस्थापक ने बताया कि आग से कार्यालय में रखा कंप्यूटर सिस्टम, सीसी कैमरे की डीवीआर समेत सामान जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।