Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFiery jam on flyover due to sealing of city limits migrant laborers thirsted in the sun and thirst

शहर की सीमाएं सील होने से फ्लाईओवर पर लगा भीषण जाम, धूप में भूख-प्यास से बिलबिलाए प्रवासी मजदूर

शहर की सीमाएं सील होने से रविवार भोर से देर शाम तक सचेंडी से रामादेवी के बीच फ्लाईओवर पर भीषण जाम लगा रहा। कतारों में लगे वाहनों पर सवार प्रवासी मजदूर चिलचिलाती धूप के बीच भूख-प्यास से बिलबिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 17 May 2020 03:19 PM
share Share

शहर की सीमाएं सील होने से रविवार भोर से देर शाम तक सचेंडी से रामादेवी के बीच फ्लाईओवर पर भीषण जाम लगा रहा। कतारों में लगे वाहनों पर सवार प्रवासी मजदूर चिलचिलाती धूप के बीच भूख-प्यास से बिलबिला उठे।

औरैया हादसे में 24 मजदूरों की मौत के बाद शासन ने आदेश दिया कि पैदल और ट्रक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोक लिया जाए। उन्हें बसों से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जाए। यह आदेश मिलते ही जाजमऊ, बिल्हौर, महाराजपुर समेत अन्य जगह जिले की सीमाओं को सील कर दिया। इससे सचेंडी से रामादेवी के बीच वाहनों की कतारें लग गईं। इसी तरह नौबस्ता से हमीरपुर रोड और बिल्हौर सीमा पर जाम के हालात रहे। जाजमऊ पुल के बार प्रवासी मजदूरों ने हंगामा भी किया। डीआईजी अनंत देव, एसपी पूर्वी और एसपी ट्रैफिक समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सभी को रोडवेज और निजी बसों से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। रविवार देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें