Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFestive Furniture Market Buzz Grows Ahead of Diwali and Dhanteras in Kanpur Dehat

दीवाली और धनतेरस पर चमकेंगा फर्नीचर बाजार

-फोल्डिंग सोफा से लेकर हल्के बेड की डिमांड अधिक -बेहतरीन मॉडल के साथ दुकानों मंे छूट की भी होड़फोटो 24 एकेबी 3 व 4परिचय- अकबरपुर में सजी फर्नीचर की दु

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 Oct 2024 07:41 PM
share Share

कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में धनतेरस व दीवाली के साथ सहालगों का मौसम नजदीक आते ही फर्नीचर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ने लगी है। हालांकि अभी दुकानों में कम संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं। बाजार में ग्राहकों का आना शुरू होने के साथ ही शादी ब्याह के लिए आर्डर आने शुरू होने लगे हैं। इससे दुकानदारों को आने वाले दिनों में ठीक ठाक बिक्री होने की उम्मीद है। जिले में 31 अक्टूबर को दीवाली व 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। धनतेरस के त्योहार में पांच दिन ही शेष हैं। जबकि 12 नंवबर से शुरू हो रही सहालगों के चलते बाजारों में चहल-पहल बढ़ने लगी है। इससे फर्नीचर की दुकानें भी सजकर तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही शादी ब्याह के लिए डबल बेड, सिंगल बेड, सोफा, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी आदि के आर्डर आने शुरू हो गए हैं। शादी समारोहों के लिए खरीद के लिए ग्राहकों की आमद शुरू होने से कारोबारियों ने नये मॉडल और डिमांड के अनुरूप सामान का स्टाक करना शुरू कर दिया है।

धनतेरस में ठीक ठाक कारोबार की उम्मीद

अकबरपुर के फर्नीचर कारोबारी दीपक गुप्ता ने बताया कि बाजार में चार कुर्सी का सेट 15 सौ से ढाई हजार तक अलमारी छह हजार से 26 हजार तक तथा डबल बेड 30 से 50 हजार तक तथा सिंगल बेड 20 से 40 हजार कीमत में उपलब्ध है। अभी ग्राहकों की संख्या कम है,लेकिन सहालग के लिए ग्राहकों की आमद से ठीक ठाक कारोबार की उम्मीद बनी है।

बाजार में आने लगे ग्राहक,त्योहार से उम्मीद

झींझक के फर्नीचर कारोबारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि बाजार में सोफा नौ से 20 हजार में, ड्रेसिंग टेबल 24 सौ से नौ हजार रुपये में उपलब्ध है। जबकि फाइबर की चार कुर्सियों का सेट 15 सौ से तीन हजार तक में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभी ग्राहकों की संख्या कम हैं, लेकिन सहालगों के लिए आर्डर दे रहे हैं। इससे धनतेरस व सहालग में इस बार ठीक ठाक बिक्री की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें