Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFertilizer Shortage in Rasulabad Farmers Forced to Buy Urea from Private Markets

सहकारी समितियों से गाय्ब यूरिया खाद,रैक आने का इंतजार

रसूलाबाद सहित कई सहकारी समितियों में यूरिया खाद की कमी से किसानों को निजी बाजार से खरीद करनी पड़ रही है। बारिश न होने से धान की फसल बर्बाद हो रही है और महंगी सिंचाई करनी पड़ रही है। किसान समितियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 31 Aug 2024 09:20 PM
share Share

रसूलाबाद।कस्बा सहित कई सहकारी समितियों पर इन दिनों यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। इससे किसानों को प्राइवेट तौर पर बाजार से यूरिया खरीद करनी पड़ रही है। रसूलाबाद कस्बा स्थित सहकारी समिति पर दो दिन से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार उसरी,सलेमपुर महेरा,रामपुर बैरीसाल,सिठऊ गांव स्थित समितियों में भी खाद उपलब्ध नहीं है। किसान समिति पर यूरिया लेने पहुंच रहे हैं,लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से प्राइवेट बाजार से किसानों को खरीद करनी पड़ रही है। बारिश नहीं होने से धान किसान तबाह हो गया है। फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। पंपिंग सेटों व निजी नलकूपों से महंगी सिंचाई करना पड़ रही है। वहीं समय से खाद उपलब्ध न होने से खासी दिक्कत हो रही है। शनिवार को उसरी व सलेमपुर महेरा समिति पर कई किसानों ने पहुंचकर यूरिया खाद की जानकारी ली,लेकिन कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी। सचिव रैक लगने पर खाद आने की बात कह रहे हैं। समितियों में यूरिया खाद नहीं होने से किसानों को निजी नलकूपों से धान की सिचाई करने के साथ खुले बाजार से यूरिया खरीद करने से लागत बढ़ने का अंदेशा साफ नजर आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें