अजमेर से पहुंची जीरो एफआईआर, हिरासत मंे आरोपित
कानपुर देहात में एक महिला डॉक्टर ने अपने ममेरे भाई पर दुष्कर्म और एक लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। आरोपी ने डॉक्टर को जमीन दिलाने का झांसा देकर 13 से 14 सितंबर तक घर में रोके रखा। पुलिस ने एफआईआर...
कानपुर देहात। महिला डॉक्टर को जमीन दिलाने के बहाने रूरा बुलाकर दुष्कर्म व उसके एक लाख रुपये हड़पने के मामले में अजमेर में जीरो क्राइम नंबर पर दर्ज एफआईआर गुरुवार को जिले को उपलब्ध हो गई। इसके बाद सक्रिय हुई रूरा पुलिस ने बजरंग नगर रूरा में रहने वाले आरोपित को दबोच लिया। उसको हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। अजमेर दक्षिण के आदर्शनगर थाने में वहां कार्यरत एक महिला डाक्टर ने रूरा में रहने वाले अपने ममेरे भाई के खिलाफ जीरो अपराध संख्या पर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि उसने जमीन दिलाने का झांसा देकर 13 सितंबर को उसको रूरा बुलाने के बाद 14 सितंबर तक घर में रोककर दुष्कर्म करने तथा एक लाख रुपये लूट लेने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उसने पहले से ही आरोपित पर उसके अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया था। अजमेर पुलिस ने जीरो क्राइम नंबर पर दर्ज रिपोर्ट की प्रति एक विशेष वाहक व साक्ष्यों के साथ भेजने की बात कही थी। गुरूवार को अजमेर पुलिस के विशेष वाहक के आने के बाद आरोपित के बावत जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई रूरा पुलिस ने बजरंग नगर रूरा में रहने वाले आरोपित को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की है, लेकिन देर शाम तक रूरा पुलिस अजमेर की जीरो क्राइम वाली एफआईआर थाने में नहीं आ पाने की बात कह रही थी। इस बाबत एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अजमेर पुलिस की जीरो क्राइम नंबर की एफआईआर जिले को उपलब्ध हो गई है। आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन हो रही है। मामले में क्राइम नंबर देकर अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।