बिधनू में 18 लाख की चोरी, भागते वक्त छूट गया चोर का मोबाइल
बिधनू के पश्चिम पारा में चोरों ने तीन घरों में घुसकर 18 लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया। चोरों ने शशांक सेंगर के घर से जेवर और नगदी चुराई। चोरों का एक मोबाइल छत पर छूट गया, जिसमें एक युवक का आधार...
बिधनू, संवाददाता सेन पश्चिम पारा में बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर तीन घरों को निशाना बनाया। जेवर, नगदी समेत 18 लाख से ज्यादा का माल उड़ा कर ले गए। कारोबारी के घर से चुराई गुल्लक तोड़ने के चक्कर में आरोपियों का मोबाइल छत पर ही छूट गया। मोबाइल चेक करने पर एक युवक के आधार कार्ड की फोटो मिली, जिसके बाद पुलिस ने साढ़ निवासी युवक को धर-दबोचा। उससे पूछताछ की जा रही है।
बिनगवां गांव निवासी शशांक सेंगर का एल्मुनियम व ग्लास का कारोबार है। उनके मुताबिक शनिवार रात वह पत्नी ज्योति, दो बेटे अभि और यश के साथ कमरे में सो रहे थे, मां गुड्डी दूसरे कमरे में सो रही थीं। पिता प्रेम ट्यूबवेल के कमरे में सोने गए थे। देर रात पड़ोसी रमेश पासवान के दरवाजे से बनी सीढ़ियों के जरिए चोर छत पर चढ़ आए। सबसे पहले नसीम के घर घुसे, जहां मोबाइल और छह हजार रुपये चुरा लिए। इसके बाद पड़ोसी सुनील के घर घुसे, जहां दो हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद शशांक की छत पर पहुंचे जहां जीने का दरवाजा खुला होने पर घर के अंदर दाखिल हो गए। पिछले हिस्से में रखी अलमारी का लॉकर खोलकर दो लाख रुपये व 13 लाख के जेवर समेत लिए। यहीं से तीन लाख रुपये और चुरा लिए।
छत पर फोड़ी गुल्लक
शशांक के मुताबिक चोरों ने घर में रखी गुल्लक और पर्स भी पार कर दिया। दोनों में करीब तीन लाख रुपये थे। चोरी के बाद चोर छत पर पहुंचे और गुल्लक फोड़ कर रुपये निकाल लिए। उनका मोबाइल छत पर ही छूट गया। सुबह नींद खुली तो कमरे में सामान बिखरा देख कारोबारी छत की ओर गए। छत पर पड़े मोबाइल में साढ़ के गणेशीपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह के आधार कार्ड की फोटो मिली, जिसके जरिए शशांक ग्रामीणों संग पुष्पेंद्र के यहां पहुंचे और उसे लाकर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने बताया कि मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में शनिवार रात 1:59 बजे पीली शर्ट व नीली जींस पहने युवक सीढ़ियों से उतरते दिखा है। युवक का चेहरा फुटेज में नहीं आ सका। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
चोरों ने दो घरों से उड़ाया माल
शातिरों ने गोविंदनगर और बाबूपुरवा में दो घरों से ज्वैलरी, नगदी व दो मोबाइल पार कर दिए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गोविंदनगर निवासी मनीष गोयल ने बताया कि वह 18 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने पनकी गए थे। सुबह करीब चार बजे लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खोलकर सीढ़ी चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंचे। दरवाजा न खुलने पर लगा कि लॉक में कोई खराबी है। इसके बाद वह दूसरी मंजिल पर रहने वाले भाई के कमरे में सोने चले गए। सुबह जब दरवाजा खुला तो देखा कि दोनों अलमारियों में रखा 1.35 लाख रुपये, ज्वैलरी आदि सामान गायब था, तब उन्हें पता चला कि उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने माल पार कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं, बेगमपुरवा निवासी किस्मतुन जहां ने बताया कि 15 नवंबर की रात सभी लोग सो रहे थे, तभी घर में घुसा चोर उनके यहां से दो मोबाइल और पर्स में रखे तीन हजार रुपये ले गया। किस्मतुन ने बताया कि आहट सुनकर उनकी आंख खुल गई तो देखा कि पीली टी-शर्ट व काली पैंट पहने युवक दिखा। वह चिल्लाई तो शातिर भाग निकला। थाना प्रभारी बाबूपुरवा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।