पूरा दिन फॉल्टों की लगी रही झड़ी, 40 मोहल्लों की गायब रही बिजली
एक बार फिर से बिजली संकट की वजह से गुरुवार को पांच लाख लोगों की बिजली गुल रही। दिनभर बिजली की आवाजाही से 40 मोहल्लों में संकट रहा। सुबह से ही फॉल्टों की झड़ी लग गई। देर रात तक बिजली आती-जाती...
एक बार फिर से बिजली संकट की वजह से गुरुवार को पांच लाख लोगों की बिजली गुल रही। दिनभर बिजली की आवाजाही से 40 मोहल्लों में संकट रहा। सुबह से ही फॉल्टों की झड़ी लग गई। देर रात तक बिजली आती-जाती रही।
दालमंडी सब स्टेशन के सेंट जॉन फीडर की बिजली पोल लगाने के लिए सुबह से ही गायब हो गई। एबीसी केबिल डालने के लिए चमनगंज थाना फीडर की बिजली दोपहर में कई घंटे तक गुल रही। 11केवी देवीगंज फीडर की बिजली पेड़ की डाल गिरने की वजह से सुबह छह बजे से आठ बजे तक बंद रही। लाइन टूटने से रामादेवी चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। कई घंटे तक रामादेवी समेत कई इलाकों की बिजली गायब रही। काम होने के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक सिंहपुर फीडर की बिजली पूरा दिन बंद रही। नया ट्रांसफार्मर लगाने के चलते दोपहर एक बजे से चार बजे तक तारघर और पटकापुर की बिजली गायब रही।
रात में गुल हो गई बिजली
फॉल्ट होने से किदवई नगर के ब्लॉक सिंधु भवन फीडर की बिजली रात तीन बजे से सुबह सात बजे तक गायब रही। इसी तरह से फॉल्ट होने से रूपम फीडर की बिजली सुबह पांच बजे से आठ बजे तक गायब रही। पेड़ की डाल गिरने से सुबह छह बजे से आठ बजे तक चकेरी देवीगंज फीडर की बिजली गुल रही।
पानी का हो गया संकट
सुबह से बिजली गायब होने की वजह से पानी की दिक्कत हो गई। किदवई नगर के ब्लॉक में सात बजे सुबह बिजली आने पर पानी आया।अहिरवां के देवीगंज फीडर की बिजली भी गुल रही। रूपम और चमनगंज में सुबह से ही फॉल्ट होने से पानी की दिक्कत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।