Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFather Alleges Forced Marriage and Conversion Threats for Daughter in Chakeri

दूसरे समुदाय के युवक पर धर्मपरिवर्तन कराने का आरोप

चकेरी में एक पिता ने आरोप लगाया है कि एक युवक उनकी 20 वर्षीय बेटी से जबरन शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है, लेकिन आरोपी परिवार को धमका रहा है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 22 Sep 2024 09:18 PM
share Share

चकेरी। सनिगवां में एक पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि इलाके का ही दूसरे समुदाय का युवक उनकी बेटी से जबरन शादी करने और उसका धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहा है। विरोध पर आरोपित पूरे परिवार को धमकाता है। इस पर उन्होंने चकेरी पुलिस से शिकायत की है। चकेरी सनिगवां निवासी पीड़ित पिता ने बताया, उनकी 20 वर्षीय बेटी है। इलाके का दूसरे समुदाय का युवक लगातार परेशान करता है। उस पर जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। कई बार आरोपित से इसका विरोध किया तो अरोपित उनसे भी बेटी की शादी उससे करा देने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 13 जून को सनिगवां चौकी में शिकायत की थी। तत्कालीन चौकी प्रभारी ने आरोपित को चेतावनी देकर और उन्हें दोबारा ऐसा न होने का आश्वासन देकर छोड़ दिया था पर आरोपित लगातार धमका रहा है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें