Fatal Pickup Truck Accident in Kanpur One Dead Several Injured डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप, एक की मौत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsFatal Pickup Truck Accident in Kanpur One Dead Several Injured

डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप, एक की मौत

Kanpur News - कानपुर के महाराजपुर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य सवारियों को मामूली चोटें आईं। मृतक विवेक कुमार 36 वर्षीय थे, जो फतेहपुर से कानपुर जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 2 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप, एक की मौत

कानपुर। महाराजपुर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि अन्य सवारियां मामूली रूप से चुटहिल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम कराया। फतेहपुर के हथगांव रजीपुर छिवलहा निवासी युगुल किशोर गुप्ता का 36 वर्षीय बेटा विवेक कुमार गांव में ही ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। परिवार में पत्नी दीप्ति और दो बेटियां अपूर्वा और वंशिका हैं। बड़े भाई विमल ने बताया कि विवेक मंगलवार को किसी काम से फतेहपुर से पिकअप में बैठकर कानपुर जा रहे थे। महाराजपुर में आईटीबीपी के पास बेकाबू पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पिकअप के पलटने से हादसा हुआ है। कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।