शुक्लागंज में कार पलटने से चालक की मौत, पांच घायल
Kanpur News - कानपुर के शुक्लागंज में एक युवक की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। कार चला रहे अनमोल की मौत हो गई। घटना के समय कार में शराब की बोतलें मिलीं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि...
कानपुर/शुक्लागंज, संवाददाता। फीलखाना थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर शुक्लागंज में दो हलवाइयों को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में तीन साथी समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हैलट भेजा। जहां कार चला रहे युवक को मृत घोषित कर दिया गया। फीलखाना थाना क्षेत्र के कुम्हार वाली गली निवासी संजय भदौरिया का 26 वर्षीय बेटा अनमोल शादियों में फोटोग्राफी का काम करते था। मोहल्ले के रहने वाले अश्वनी पाल की कार से वह अपने तीन दोस्तों गौतम, अभिनंदन और वैभव के साथ शनिवार रात शुक्लागंज में वैवाहिक कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने गया था। रविवार रात करीब एक बजे वापस कानपुर लौटने के दौरान शुक्लागंज के फोरलेन स्थित पोस्ट आफिस के सामने उसकी कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान कार ने सड़क पर खड़े दो हलवाई जय प्रकाश और विशाल गुप्ता को टक्कर मार दी, जो ई-रिक्शे से वारदाना उतार रहे थे। इसके बाद कार एक पान की गुमटी से टकराई और विद्युत पोल से भिड़ते हुए पलट गई। दुर्घटना में कार चला रहा अनमोल कार के नीचे दब गया, जबकि उसके तीन साथी भी घायल हो गए। घायल जय प्रकाश और विशाल गुप्ता को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें कानपुर के उर्सला अस्पताल और फिर हैलट रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और कार को सीधा कर अनमोल को बाहर निकाला और हैलट ले गए। हैलट में उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल तीनों दोस्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मौज मस्ती में चली गई युवक की जानः कार पलटने के बाद उसमें शराब की बोतल और नमकीन निकली। जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि लौटने के दौरान सभी शराब पी रहे थे। नशे में होने के चलते हादसा हुआ और युवक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति में थी, जिसमें कुछ कैटर्स और ठेला खोमचा वालों को भी टक्कर मार दी। जिससे कई लोगों का भारी नुकसान हुआ है। अनमोल की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पिता ने बताया कि अनमोल के अलावा एक बेटा रतन है। वहीं अनमोल की मां कंचन बेटे की मौत के बाद सदमे में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।