कानपुर देहात में अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी, भट्ठा श्रमिक की मौत
Kanpur News - कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिर गई, जिससे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक...
कानपुर देहात, संवाददाता। सट्टी थाना क्षेत्र क़े गौरीकरन क़े पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से मौदहा हमीरपुर क़े दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी मिलने पर परिजन उनको जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद एक को मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया । ग्राम परसठ मौदहा हमीरपुर निवासी पच्चीस साल का बाबू पुत्र चौधरी सट्टी थाना क्षेत्र में अफसरिया क़े पास एक ईट भट्ठे पर भाई लल्ली क़े साथ काम करता था । रविवार देर शाम वह अपने गांव क़े श्रमिक संतोष क़े साथ बाइक से किसी काम से गौरीकरन गया था, वहां से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी । दुर्घटना में दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी होने पर परिजन उनको जिला अस्पताल लाए। यहां मौजूद डॉ निशांत पाठक ने जांच क़े बाद बाबू को मृत घोषित कर दिया। उसकी आठ माह पहले ही शादी हुईं थी, पति की मौत से उसकी पत्नी रूबी बदहवास हो गई, जबकि भाई व परिजन बिलख उठे। एसओ सट्टी संजेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने क़े बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।