Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsFatal Accident in Kanpur Speeding Dumper Hits Wedding Attendees One Dead and Several Injured

कानपुर देहात में डंपर ने आठ लोगों को रौंदा, एक की मौत

Kanpur News - कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर शादी समारोह में शामिल हुए आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की मौत हो गई और एक बच्ची को गंभीर हालत में कानपुर रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 19 Jan 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में डीग गांव के पास उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर की चपेट में आकर शादी समारोह में शामिल होने के बाद हाईवे किनारे किनारे खड़े आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल ले गए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर करने के साथ अन्य को भर्ती कर उपचार किया। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले सतीश कुमार की बेटी की शादी शनिवार को डीग गांव के एक गेस्ट हाउस में थी। इसमे शामिल होने के लिए उनके परिवार व गांव के लोग आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर जाने के लिए कानपुर-झांसी हाई- वे किनारे खड़े पचास साल के ओमी सिंह के अलावा उसी गांव के रहने वाले गुड्डू यादव, सतीश कुमार, ललिता, लोकपाल, रीता, युगराज व सोनू की तीन साल की पुत्री परी उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार डंपर रौंद दिया। इससे वहां चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई। सभी घायलों को उनके परिवार के ओम प्रकाश सिंह व अन्य लोग जिला अस्पताल लाए, इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ निशांत पाठक ने जांच के बाद ओमी सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि मासूम परी की हालत नाजुक देख उसको प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों को ओमी सिंह की मौत की जानकारी हुईं तो वहां कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी रामश्री बदहवास हो गई। जबकि पुत्र सरवेंद्र का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद डॉक्टर नें उसका शव मर्च्युरी में रखवाने के बाद पुलिस को मेमो भेजा। भोगनीपुर कोतवाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश हो रही है। पोस्टमार्टम कराने व तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें