बिलहा गांव से दो दर्जन गोवंश पकड़कर भेजे गोशाला
Kanpur News - रसूलाबाद क्षेत्र में अन्ना गोवंश किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने दो दर्जन गोवंश पकड़कर ब्लॉक अधिकारियों को सूचना दी। सचिव ने कुछ गोवंशों को गोशाला में भेजा, लेकिन अन्य को लेने से मना कर...
रसूलाबाद। रसूलाबाद क्षेत्र में अन्ना गोवंश किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं। मंगलवार को किसानों ने दो दर्जन गोवंश बिलहा गांव में पकड़कर इकट्ठा कर ब्लॉक में सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंचे सचिव ने गोवंशों को असालतगंज गोशाला में शिफ्ट कराया, लेकिन आठ गोवंशों को लेकर बाकी लेने से मना कर दिया। रसूलाबाद क्षेत्र में अन्ना गोवंशों से किसान खासे परेशान हैं। फसलों को झुंड नष्ट कर रहे हैं। मंगलवार को बिलहा गांव में किसान रामरतन, मनीष, हरगोविंद आदि ने दो दर्जन गोवंश घेरकर एक खाली मैदान में इकट्ठा कर ब्लॉक अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी पर सचिव कमलेश कुमार गौतम कैटिल दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे।आठ गोवंशों को ट्रैक्टर में लादकर असालतगंज गोशाला भेजा। लेकिन वहां क्षमता से अधिक गोवंश होने के चलते लेने से इंकार कर दिया। उसके बाद बैरीसाल व भैसायां गोशाला में गोवंशों को भेजा गया। किसानों ने कहा कि मेहनत से गोवंश पकड़कर गोशाला में भेजने के बाद भी कोई निजात नहीं मिल पा रही है।अगले दिन झुंड खेतों में फसलों को चट कर जाते हैं। रात में फसलों की रखवाली करने के लिए खेतों पर रहना पड़ रहा है। सचिव ने बताया कि पकड़े गए गोवंशों को गोशालाओं में शिफ्ट कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।