कानपुर देहात में कोहरे व सर्दी में फसलों की रखवाली बनी चुनौती
Kanpur News - कानपुर देहात में कोहरे और शीत लहर के बीच किसान अन्ना गोवंश से फसलों की रक्षा के लिए रातभर खेतों में जागते हैं। अन्ना गोवंश के हमलों से किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं और सड़क पर भी हादसों का खतरा...
कानपुर देहात। जिले में कोहरे के साथ शीत लहर का प्रकोप जारी है, ऐसे मौसम में अन्ना गोवंश से फसलों की रखवाली चुनौती बनी हुईं है। इनसे फसल बचाने को किसान कड़ाके की सर्दी में खेतोँ में रतजगा करने को मजबूर हैं। हाई-वे से लेकर सड़को व खुले मैदानों में डेरा डाले अन्ना गोवंश झुंड बनाकर फसलों को चौपट करने के साथ रात में खेतों में रखवाली करने वाले किसानों पर हिंसक होकर हमलाकर उनके लिए घातक बन रहे है। जिले में शासन के निर्देश के बाद भी अभी तक अन्ना गोवंश संरक्षित नहीं हो सके। अभी तक 104 गौआश्रय गृहों मे 9324 गोवंश ही संरक्षित बताए जा रहे हैं। जबकि करीब दस हाजर गोवंश अभी भी अन्ना घूम रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ ही रूरा, तिगाई, मूसानगर, अकबरपुर,बरोला, बैरी सवाई, कहिंजरी, कांधी, रसधान, गजनेर, शिवली, रसूलाबाद, राजपुर, मुंगीसापुर, देबीपुर के अलावा औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर आदि स्थानों पर में खाली प्लाटों,सड़कों पर डेरा जमाए रहते हैं। रात में अन्ना गोवंश का झुंड जिस खेत में धावा बोलता है, वहां सुबह सुब कुछ साफ मिलता है। पिछले कई दिनों से कोहरे व शीतलहर के बीच अन्ना गोवंश से फसलों को बचाने के लिए परेशान किसान कड़ाके की सर्दी में खेतों में रतजगा करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं अन्ना गोवंश रात में फसल बचाने को खेतोँ में डेरा डाले किसानों पर आक्रामक होकर हमले भी कर रहे हैं। हाई-वे व सड़कों पर डेरा जमाए गोवंश बने रहे हादसों की वजह बन रहे हैं। रात के अंधेरे में जहां वाहन चालक इनये टकरा जाते हैं, जबकि दिन में भी अचानक भगाकर सड़क पर आने से हादसे हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।