Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFarmers in Kanpur Dehat Rush to Harvest Kharif Rice as Weather Changes

खेतों में तैयार हुआ धान, शुरू हुई कटाई व मड़ाई

-बाजारा कटाई अंतिम चरण में,ज्वार की कटाई में आई तेजी -जल्द तैयार फसलों को घर लाने की कवायद में जुटे हैं किसान फोटो 24 एकेबी 7 व 8परिचय- बनीपारा में धा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 Oct 2024 01:33 AM
share Share

कानपुर देहात, संवाददाता। खरीफ सीजन की प्रमुख धान की फसल खेतों में तैयार हो चुकी है। बार-बार करवट बदल रहे मौसम के हालात को देखते हुए किसान खेतों में डेरा डालकर घान की कटाई मड़ाई के काम में जुट गए हैं। फसल के रूप में मिट्टी से निकले सोना रूपी उत्पादन को घर पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। किसान मशीनों से मड़ाई कराने के काम में जुट गए हैं। दशहरा खत्म होने के बाद खेतों में तैयार हो चुकी खरीफ की फसलों की कटाई मड़ाई का काम तेज हो गया है। जिले में बाजरा की फसल की कटाई अंतिम चरण में है। जबकि ज्वार की कटाई के साथ ही खरीफ की प्रमुख फसल धान तैयार होते ही इनकी कटाई का काम भी शुरू हो गया है। किसान खेतों में परिवार के साथ डेरा डालकर धान की कटाई में जुट गए हैं। बार-बार बदल रहे मौसम को देखते हुए किसान परिवार जल्द से जल्द तैयार हो चुकी फसलों को सुरक्षित घर लाने की कोशिश में जुट गए हैं। इस समय धान की कटाई व मड़ाई का काम तेज होने से खेतों में चहल-पहल दिखाई पड़ने लगी है। जबकि मशीनों के साथ ही खेत में ही किसान परिवार धान की मड़ाई कराने में जुटे हैं।

एक नवंबर से होनी है धान की खरीद, किसानों से संपर्क शुरू

जनपद में एक नवंबर से 40 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी कृषि केंद्र प्रभारियों को किसानों से संपर्क कर फसल सरकारी क्रय केंद्रों पर बेंचने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिए गए हैं। धान की फसल तैयार होने व कटाई-मड़ाई का काम शुरू होते ही केंद्र प्रभारी किसानों से संपर्क करने में जुट गए हैं। डिप्टी आरएमओ राघवेंद्र सिंह ने कि क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों से संपर्क करने के साथ उनकी उपज बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने तथा एनपीसीआई के मैप पर खाता अपडेट कराने के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें