सकरी और जर्जर पुलिया से किसानों को हो रही परेशानी
Kanpur News - कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद संदलपुर क्षेत्र के हरपुरा गांव के पास खेतों पर जाने...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
संदलपुर क्षेत्र के हरपुरा गांव के पास खेतों पर जाने के लिए रजबहे पर बनी छोटी सी पुलिया से किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपनी फसल को अपने घरों तक ले जाने के लिए काफी दूर से चक्कर लगाकर आना पड़ रहा हैं। वहीं खाद व बीज आदि ले जाते समय किसान छोटी पुलिया से असंतुलित होकर रजबहे में गिर जाते हैं जिससे निकलने में बच्चों को भी खतरा बना हुआ है।
मंगलपुर कस्बे से बरी गांव के पास से निकला रजबहा डिलवल, बहेरा भंदेमऊ होकर हरपुरा से निकलकर आगे जाता है। हरपुरा गांव को जाने के लिए रजबहे पर मुख्य पुलिया बनी हुई है। जहां सड़क पर डामरीकरण भी है लेकिन उससे करीब एक किलोमीटर की दूरी पर एक छोटी सी पुलिया बनी है इसकी रेलिंग पहले से ही टूटी हुई है। वहीं अब जर्जर भी हो गई है। गांव के ज्यादातर किसानों का उसी पुलिया से खेतों पर जाना आना बना रहता है। फसल बोने के समय किसानों को खाद् बीज आदि को साइकिल से य सर पर रख कर खेतों तक पहुंचाना पड़ रहा है। कभी-कभी साइकिल पर बीज व खाद ले जाते समय असंतुलित होकर किसान रजबहे में भी गिर जाते हैं जिससे उनका नुकसान भी हो रहा है। किसानों को उसी पुलिया से खेतों तक पहुंचने में आसानी होती है लेकिन उस पुलिया से ट्रैक्टर आदि नहीं निकल पाते हंै। जिससे किसानों को काफी चक्कर काट कर के अपने खेतों पर जाना पड़ रहा है इससे किसानों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बच्चों के खेतों पर आते जाते समय रजबहे में गिरने का भी भय बना रहता है। गांव के रामकिशोर, गौरीशंकर, प्रताप सिंह पाल, कुंवर पाल आदि ने बताया कि गांव के किसानों के लिए यह पुलिया ही मुख्य रास्ता है लेकिन पुलिया की चौड़ाई कम होने व जर्जर हो जाने से किसानों को निकलते समय रजबहे में गिरने का भय बना रहता है। इस पुलिया का निर्माण सही ढंग से करवा दिया जाए और चौड़ाई बढ़ा दी जाए तो किसानों को अपने खेतों तक ट्रैक्टर या बीज खाद आदि ले जाने में काफी सहूलियत मिल सकती है किसानों ने शीघ्र ही पुलिया का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।