कानपुर देहातद में भेड़िये के हमले से किसान घायल
कानपुर देहात के शाही गांव में एक किसान ताराचंद्र को भेड़िये ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव वालों ने भेड़िये को खोजकर उसे मार डाला। घायल किसान को सीएचसी रूरा लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर...
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के शाही गांव के किसान पर भेड़िया ने हमलाकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल पर पहुंचे गांव वालों से पीड़ित ने भेड़िए के हमले की बात कही। इस पर गांव वालों ने तलाश के दौरान मिले एक भेड़िये को मौत के घाट उतार दिया। बाद में परिजन गंभीर रूप से घायल किसान को सीएचसी रूरा लाये,यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रूरा थाना क्षेत्र के शाही गांव के रहने वाले पैतीस वर्षीय किसान ताराचंद्र बुधवार रात में खेतों की रखवाली को गए थे, जंगल से भटककर आए एक भेड़िए ने अचानक उनपर हमला कर दिया। इससे ताराचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीखें सुनकर खेतों पर मौजूद किसान भागकर वहां पहुंचे तो हमलावर जंगली जानवर वहाँ से भाग निकला, घायल किसान ने भेड़िया के हमला करने की बात कही। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में गांव वाले लाठी डंडों से लैस होकर वहां पहुंचे, इसके साथ ही भेड़िये की तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान मिले एक जंगली जानवर को लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल ताराचंद्र को उसकी पत्नी रानी देवी व परिजन सीएचसी रूरा लाए। यहां मौजूद डॉ.सुनील कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ श्री प्रकाश ने उसको भर्ती कर इलाज शुरू किया। परिजनों ने भेड़िया के हमले से उनके घायल होने की बात बताई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद लोगों में भेड़ियों का भय बन गया है, इससे लोग अब अकेले रात में खेतों की रखवाली करने जाने से डर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।