मूंगफली किसानों को भारी नुकसान,मंडी में दाम रहे स्थिर
महंगी लागत और कड़ी मेहनत से तैयार मूंगफली की फसल की कीमतें गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खरीददार नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार कीमतें काफी कम हो गई हैं, जिससे...
रसूलाबाद। महंगी लागत व कड़ी मेहनत से तैयार की गई मूंगफली फसल की कीमतें गिरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खरीददार नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। पिछले कुछ साल से रसूलाबाद क्षेत्र के बक्सहा,रानाइटहा, सिंहुआभीरा गांव के किसानों ने मूंगफली की खेती करना शुरू की है। पिछले साल आठ से नौ हजार रुपए प्रति कुंतल तक मूंगफली छिबरामऊ व मैनपुरी मंडी में खरीदी गई थी। धान के बाद इस बार हजारों बीघा खेत में किसानों ने मूंगफली बोई थी। महंगी लागत व कड़ी मेहनत के बाद जून महीने में कुछ फसल तैयार हो गई। इसके बाद जुलाई में अधिकांश किसानों ने मूंगफली की खुदाई कर ली। लेकिन इस बार तीन से चार हजार रुपए प्रति कुंतल तक दाम आ गए। काफी किसान घरों पर कीमतें बढ़ने की आस में स्टॉक लगाए रहे,लेकिन अभी तक कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। मूंगफली किसान बीरेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,कल्लू,गौरीशंकर सहित कई किसानों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कोई खरीद नहीं होती है। किसान अपने साधन से छिबरामऊ व मैनपुरी मंडी में मूंगफली लेकर बिक्री करने जाते हैं। इस बार अधिक रकवा होने से पैदावार भी अधिक हुई पर व्यापारियों ने खरीद मनमाने ढंग से की। इससे किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है।अगले साल किसानों ने मूंगफली फसल की कम बुआई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।