Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsEPS-95 National Struggle Committee Plans Movement for Pension Reforms

साढ़े सात हजार मासिक पेंशन के लिए पेंशनर्स लामबंद

Kanpur News - फोटो- ईपीएस-95 संघर्ष समिति की बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ईपीएस-95

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 28 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
साढ़े सात हजार मासिक पेंशन के लिए पेंशनर्स लामबंद

ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की मौजूदगी और मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में रावतपुर बस स्टैंड पर हुई। इसमें चार सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन की रणनीति बनी। ओमशंकर ने कहा कि न्यूनतम मासिक पेंशन महंगाई भत्ते के साथ साढ़े सात हजार रुपये, कर्मचारी और उसकी पत्नी को आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा के लिए पिछले आठ सालों से देश भर के पेंशनर्स जिलों से लेकर प्रांत और देश की राजधानी में आंदोलन हो रहे हैं। पीएफ कमिश्नर से लेकर श्रम मंत्री, वित्त मंत्री से कई दौर की वार्ताओं के साथ प्रधानमंत्री से भी दोबारा की वार्ता हो चुकी है। इसके बाद भी मिले आश्वासन पर अमल नहीं हो सका है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत और राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत ने 10 और 11 दिसंबर 2024 को रामलीला मैदान में आंदोलन को सरकार के साथ 29 नवंबर 2024 की वार्ता में मिले आश्वासन के बाद टाल दिया गया। पांच महीने बीतने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हुआ। राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हम लोग सफलता के बिल्कुल नजदीक हैं और संख्या बल के साथ संगठित रहना होगा। शीघ्र निर्णय न होने पर आंदोलन होगा।

इस दौरान मंडल सचिव जय रूप सिंह परिहार, सेंट्रल रीजनल कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुशवाहा, महिला विंग की प्रांतीय महामंत्री सुधा निगम, मंडल सचिव सुधीर मिश्रा, जीपी पाठक, पुत्तू कुशवाहा, बसंत लाल, रामदयाल शर्मा, विरजन बाबू सचान, जय सिंह सचान, लालमन, जितेंद्र पाल, ओएन बाजपेई, आरपी गुप्ता, डीएन शुक्ला, पीएन तिवारी, रामहरि कुशवाहा, एचपी शुक्ला, शीतला प्रसाद बाजपेई, ओपी शुक्ला, रमाकांत सचान, हरीशंकर शुक्ला, शकूर अहमद, रमेश धनीराम मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें