गुटबाजी के बीच ईपीएफ स्टाफ यूनियन का चुनाव घोषित, 11 अक्तूबर को होगा
ईपीएफ स्टाफ यूनियन की आम सभा में चुनाव अधिकारी उमेश शुक्ला ने 11 अक्तूबर को 17 सदस्यीय यूनियन के चुनाव की घोषणा की। नामांकन 3, 4 और 7 अक्तूबर को होंगे। महासचिव प्रशांत शुक्ला ने इसे अवैध बताया और कहा...
ईपीएफ स्टाफ यूनियन यूपी रीजन में गुटबाजी के बीच 11 सितंबर को हुई आम सभा की बैठक में तय हुए चुनाव अधिकारी उमेश शुक्ला ने कार्यकारिणी का चुनाव घोषित कर दिया है। चुनावी कार्यक्रम के तहत 17 सदस्यीय यूनियन का 11 अक्तूबर को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा। चुनाव अधिकारी ने केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय के अधिकारियों के साथ ट्रेड यूनियन्स रजिस्ट्रार और अपर रजिस्ट्रार को सूचना भेज दी है। चुनाव कार्यक्रम के तहत तीन, चार और सात अक्तूबर को नामांकन दाखिल होंगे। आठ अक्तूबर को नामांकन वापसी और 11 अक्तूबर को चुनाव होगा। दरअसल, 11 सितंबर को सौरभ तिवारी की अध्यक्षता में एक आम सभा हुई थी। इसमें कहा गया था कि यूनियन के महामंत्री प्रशांत शुक्ला का लखनऊ ट्रांसफर हो गया है। इससे करीब डेढ़ सालों से कर्मचारियों की समस्याओं पर अफसरों और शासन-प्रशासन तक बात नहीं पहुंच पा रही है। इसमें ऑल इंडिया इंप्लाइज प्रोविडेंट फंड स्टाफ फेडरेशन के उपाध्यक्ष उमेश कुमार शुक्ला को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। आम सभा की बैठक को फर्जी बताने वाले यूनियन के महामंत्री प्रशांत शुक्ला ने बताया कि चुनाव कराने का अधिकार सिर्फ उनकी यूनियन का है क्योंकि वह मौजूदा महामंत्री हैं। चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करना अवैध है। बतौर महामंत्री सोमवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।