Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरEnhanced Security Measures for Upcoming India-Bangladesh Match at Kanpur s Green Park Stadium

ग्रीनपार्क से लैंडमार्क तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

कानपुर में ग्रीन पार्क स्टेडियम से लैंडमार्क होटल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सभी खिलाड़ी होटल के 12वें और 15वें फ्लोर पर रहेंगे। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:24 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीन पार्क स्टेडियम से लेकर लैंडमार्क होटल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। स्टेडियम की सभी दीर्घाओं के साथ होटल की पार्किंग से लेकर सभी फ्लोर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी। भारत और बांग्लादेश टीम के सभी खिलाड़ी लैंडमार्क होटल के 12वें और 15वें फ्लोर में रुकेंगे। इसके लिए वहां विशेष इंतजाम किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ पूरा खाका तैयार किया।

मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर समेत यूपीसीए के अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने गुरुवार दोपहर ग्रीन पार्क से लेकर लैंडमार्क होटल तक का निरीक्षण करने के बाद बैठक की। उन्होंने ग्रीन पार्क स्टेडियम से लैंडमार्क होटल जाने वाले पूरे रास्ते का भी निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाने के साथ सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। इससे पहले कमिश्नर अमित गुप्ता ने बुधवार को बैठक कर सभी सड़कों की मरम्मत के साथ साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिया था। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था इस कदर की जाएगी कि आम जनता को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस कमिश्नर ने होटल स्टाफ से खिलाड़ियों के कमरों व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली। तय हुआ कि टीम के आने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति होटल में प्रवेश न कर पाए। होटल का जो भी स्टाफ हो, उसका भी वेरीफिकेशन करा लिया जाए। खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए होटल के अंदर और बाहर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इस दौरान यूपीसीए के पदाधिकारियों के अलावा अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/क्रिकेट नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

105 कमरे बुक, 22 से बंद हो जाएगा अन्य अतिथियों के लिए जिम

लैंडमार्क होटल में बीसीसीआई ने 125 में से 105 कमरे बुक कर लिए हैं। होटल के कुल 9 फ्लोर में 8 फ्लोर बुक हैं। होटल में बने जिम को 22 सितंबर से अन्य अतिथियों के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिम में सिर्फ खिलाड़ी ही एक्सरसाइज करेंगे। मैच के दौरान जब खिलाड़ी रहेंगे, तब तक लाउंड्री 24 घंटे चलेगी। दोनों टीम को एक-एक मीटिंग हाल भी दिया जाएगा, जहां स्क्रीन लगाई जाएगी। होटल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पिछले मैचों में 75 कमरे बुक किए जाते थे। इस मैच में पहली बार अंपायर भी इसी होटल में रुकेंगे। फायर टीम ने भी होटल की चेकिंग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख