महिला अधिकारों के प्रति जागरूक हों
Kanpur News - महिला अधिकारों के प्रति जागरूक हों महिला अधिकारों के प्रति जागरूक हों महिला अधिकारों के प्रति जागरूक हों

कानपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने रविवार को ब्रेकिंग बैरियर्स-वूमेन इन लीडरशिप रोल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य वक्ता सीएस श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता लाना है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खुद भी आगे आना होगा। हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता अर्जित कर रही हैं। सीएस रीना जखोदिया ने बताया कि अभी भी महिलाओं को समान अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सीएस जागृति मिश्रा ने बताया कि संकल्प लेना चाहिए कि हम महिलाओं का सम्मान करेंगे, उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे। सीएस ईशा कपूर, आशीष बंसल, वैभव अग्निहोत्री, ईशा तनेजा, आरती, सकेत शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।