होटल इंडस्ट्री में करें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग
Kanpur News - होटल इंडस्ट्री में करें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग होटल इंडस्ट्री में करें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग होटल इंडस्ट्री में करें आर्टिफिशियल
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में इमर्जिंग एआई ट्रेंड इन हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म रिसर्च एजुकेशन और हाई इंपैक्ट पब्लिकेशन स्ट्रैटिजी पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने होटल और एयरपोर्ट पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के इस्तेमाल पर जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को एआई का प्रयोग कर अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाने को भी कहा। प्रथम सत्र में डॉ. संदीप वालिया, डॉ. संजीव कुमार सक्सेना ने एआई पर जानकारी दी। इस मौके पर डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पाण्डिया, सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।