Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरElectricity cut for four hours with two hours shutdown

दो घंटे का शटडाउन लेकर चार-चार घंटे तक काटी गई बिजली

ट्रिपिंग और फॉल्ट के बीच काम के नाम पर लगातार कटौती से शहर में बिजली संकट गहरा गया है। गुरुवार को दो घंटे का शटडाउन लेकर चार घंटे तक कई इलाकों की बिजली काट दी। तीन सब स्टेशन ठप रहे। लगातार बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 30 April 2020 11:01 PM
share Share

ट्रिपिंग और फॉल्ट के बीच काम के नाम पर लगातार कटौती से शहर में बिजली संकट गहरा गया है। गुरुवार को दो घंटे का शटडाउन लेकर चार घंटे तक कई इलाकों की बिजली काट दी। तीन सब स्टेशन ठप रहे। लगातार बिजली आने-जाने से शहरवासी परेशान हैं।

मौनी घाट फीडर की बिजली पेड़ कटाई के चलते सुबह कई घंटे तक बंद रही। 10 हजार लोगों को दिक्कतें हुई। जरीब चौकी फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक बंद रही। 10 हजार लोगों को दिक्कत हुई। 33केवी आरपीएच ओल्ड फीडर की बिजली दो घंटे के शटडाउन के नाम पर चार घंटे तक बंद रही। ग्वालटोली, वीआईपी रोड समेत कई इलाकों में संकट रहा। 30 हजार से ज्यादा लोगों ने संकट झेला। पावर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने की वजह से जवाहर नगर सब स्टेशन की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। 20 हजार से ज्यादा लोगों को बिजली संकट से बेहाल होना पड़ा। खास बाजार फीडर की बिजली भी कई घंटे तक गायब रही। पोल टूटने से झाड़ी बाबा सब स्टेशन की बिजली बंद रही। 11केवी कंपनीबाग पुीडर की बिजली दोपहर में कई घंटे तक गायब रही। 11केवी कंपनीबाग फीडर की बिजली पेड़ कटाई के नाम पर कई घंटे तक गायब रही। बर्रा यादव मार्केट फीडर की बिजली भी सुबह कई घंटे तक गायब रही। दामोदर नगर फीडर की बिजली भी गुल रही। बंबा रोड की बिजली ट्रांसफार्मर काम की वजह से बंद रही। बर्रा दो की बिजली भी दोपहर में कई घंटे तक गायब रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें