Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरElectricity crisis in the city with heat cuts in these areas

गर्मी के साथ शहर में बढ़ रहा बिजली संकट, इन इलाकों में हुई कटौती

केस्को ने एक बार फिर शनिवार को फाल्ट रिपेयरिंग और पेड़ों की छटाई के नाम पर शहर के कई इलाकों में बिजली काट दी। घंटों बिजली गुल रहने से करीब ढाई लाख लोग परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 2 May 2020 05:09 PM
share Share

केस्को ने एक बार फिर शनिवार को फाल्ट रिपेयरिंग और पेड़ों की छटाई के नाम पर शहर के कई इलाकों में बिजली काट दी। घंटों बिजली गुल रहने से करीब ढाई लाख लोग परेशान हुए।

हैरिसगंज सब स्टेशन के मीरपुर, टाटमिल और फेथफुलगंज फीडर से जुड़े इलाकों में 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर मे खराबी आने के कारण सुबह साढ़े 11 से दोपहर करीब 1 बजे तक बिजली नहीं आई। यहां करीब 7 हजार उपभोक्ता बिजली संकट से परेशान रहे।

आईआईटी सबस्टेशन के नानकारी फीडर की आपूर्ति बिजली के तारों पर पेड़ गिरने के कारण ठप रही। दोपहर करीब 2 बजे के बाद बिजली की सप्लाई दोबारा चालू हो सकी। यहां करीब तीन हजार उपभोक्ता बिजली संकट से जूझे। बारासिरोही फीडर की आपूर्ति मरम्मत के चलते ठप रही। इस कटौती के बाद दोबारा बिजली आने से करीब ढाई हजार उपभोक्ता ने राहत की सांस ली। गोविन्द नगर खंड के विद्युत कॉलोनी सब स्टेशन से जुड़े पानी की टंकी टीटू का ढाबा और विद्युत कॉलोनी फीडर की आपूर्ति ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य के चलते प्रभावित रही। 3 घंटे की इस बिजली कटौती से उपभोक्ता पसीने से तरबतर नजर आए। यहां करीब सात हजार उपभोक्ता बिजली ना आने से परेशान रहे।

वहीं, बर्रा विश्व बैंक में बिजली के पोल लगाने के लिए करीब 4 बजे शटडाउन लिया गया। जो कि देर शाम तक जारी रहा। यहां करीबन 8 हजार उपभोक्ता बिजली का इंतजार करते रहे।

म्योर मिल सबस्टेशन की आपूर्ति बाधित होने से करीब एक हजार उपभोक्ता परेशान रहे। एचटी लाइन टूटने से माल लोड फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली गुल रही। मेडिकल कॉलेज सबस्टेशन के रावतपुर फीडर और यूपीएफ़सी और रूपम फीडर से जुड़े इलाकों में पेड़ों की छंटाई के चलते शटडाउन लिया गया। मरम्मत के चलते हैलट, भन्नानापुरवा, सूटरगंज और चमनगंज के हुमायू बाग व प्रेम नगर फीडर की बिजली घंटों गुल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें