Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsElderly Man Injured and Robbed After Bank Withdrawal in Kanpur

बुजुर्ग को टक्कर मारी, 50 हजार लेकर फरार

Kanpur News - कानपुर में एक बुजुर्ग को बैंक से पैसे निकालकर लौटते समय अज्ञात शातिरों ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। शातिर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। एक अनजान व्यक्ति ने पीड़ित के बेटे को फोन कर जानकारी दी। परिजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 21 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग को टक्कर मारी, 50 हजार लेकर फरार

कानपुर दक्षिण। बैंक से रुपये लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात शातिरों ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद जेब में पड़े 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। फिर अनजान व्यक्ति ने बेटे को फोन कर बुजुर्ग के घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी दी। आनन- फानन में परिजन पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। जूही लाल कालोनी निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि उनके पिता बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार रुपये निकालने गए थे। दोपहर 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि एक बुजुर्ग साकेतनगर के पास बेहोश पड़े हैं, आप इनके परिचित हैं तो तुरंत पहुंचिए। बाहर होने के चलते मां और पत्नी सपना मौके पर पहुंची। नजदीकी अस्पताल ले गईं, जहां आईसीयू में भर्ती किया गया। उस दौरान उनकी जेब से रु´पये गायब थे। किदवईनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें