Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsElderly Man Dies After Being Hit by Train on Jhansi-Kanpur Rail Route

रेल पटरी पर पड़ा मिला बुजुर्ग का रक्तरंजित शव

Kanpur News - कानपुर देहात में झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रविवार रात की है, जब 65 वर्षीय शिकरी पाल शर्मा रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। शव को पुलिस ने कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 10 March 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
रेल पटरी पर पड़ा मिला बुजुर्ग का रक्तरंजित शव

कानपुर देहात, संवाददाता। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर पामा व गोगूमऊ स्टेशन के रविवार रात में किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई । गजनेर थाना क्षेत्र के बिरहिनपुर गांव के सामने उसका रक्तरंजित शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की। शिनाख्त के बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूरामपुरवा के रहने वाले पैंसठ वर्षीय शिकरी पाल शर्मा बाबा बन गए थे। रविवार रात में गांव के सामने से निकली कानपुर झांसी रेल लाइन पार करते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका रक्त रंजित शव खंभा नंबर 1320/2-4 के बीच रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। वहां से निकले ट्रेक मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। वहां से भेजी गई सूचना पर पामा चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल मौके पर पहुंचे । इस बीच वहां लोगों की भीड़ जुट चुकी थी। लोगों से जानकारी मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सरला पति की मौत से बदहवास हो गई, जबकि परिजन बिलख उठे। उनके भाई अवधेश शर्मा ने बताया की उनका पुत्र रवि कोलकाता में नौकरी करता है ।शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज पामा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में रेल ट्रैक क पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से हादसा होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।