Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDrunken Husband Accuses Wife of Infidelity Gets Beaten by Her
नशे में पत्नी पर किया शक, पत्नी ने गिरा कर पीटा
Kanpur News - बिठूर। मंधना के बगदौधी बांगर में किराए पर रहने वाला युवक शराब के नशे में आया। पत्नी पर बगल के कमरे में रहने वाले युवक से अवैध संबंध होने का आरोप लगाय
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 4 March 2025 06:36 PM

बिठूर। मंधना के बगदौधी बांगर में किराए पर रहने वाला युवक शराब के नशे में आया। पत्नी पर बगल के कमरे में रहने वाले युवक से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। जमकर बवाल करने लगा। काफी देर तक पत्नी शांत करती रही। फिर मामला बढ़ता देख पत्नी कमरे से डंडा निकाल कर लाई। सभी के सामने पति की धुनाई कर दी। पति के चेहरे में चोटें आईं। वह खून से लथपथ चौकी पहुंचा। पुलिस ने पत्नी के प्रेमी के साथ घायल युवक को बैठाकर जानकारी ली। पत्नी ने पति के खिलाफ तो पति ने पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।