ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर चार दवाइयों के लिए नमूने
Drug inspector raided samples for four medicines
सेनीटाइजर व मॉस्क की कालाबाजारी रोकने व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने आबकारी निरीक्षक के साथ झींझक, मंगलपुर व डेरापुर में दवा दुकानों पर छापा मारकर सघन पड़ताल की। इस मौके पर तीन दुकानों से एंटी बॉयोटिक चार दवाओं के नमूने भी संकलित किए। साथ ही दवा विक्रेताओं को जुकाम-बुखार से पीड़ित मरीजों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करने का भी निर्देश दिया। कोरोना संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए डीएम ने सभी दवा दुकानदारों को जुकाम, बखार आदि से पीड़ित मरीजों के दवा लेने आने पर उनके नाम पते व मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा मेडिकल स्टोरों पर अधिक कीमत में मॉस्क व सेनीटाइजर बेंचे जाने तथा अल्कोहलयुक्त दवाओं की पड़ताल के लिए डीएम के निर्देश पर ड्रग इस्पेक्टर रेखा सचान ने आबकारी निरीक्षक प्रशांत के साथ झींझक में राहुल की दवा दुकान में छापा मारकर एंटी बायोटिक दो दवाइयों के नमूने संकलित किए। जबकि झींझक के ही अभिषेक की दवा दुकान से एक व डेरापुर में राम चतुर्वेदी की दवा दुकान से एक एंटीबायटिक दवा का नमूना संकलित किया। इनके अलावा मंगलपुर, झींझक, रतनियांपुर आदि स्थानों पर सात दवा दुकानों का निरीक्षण कर विक्रेताओं को जुखाम बुखार से पीड़ित लोगों के दवा खरीदने आने पर उनके नाम पते व मोबाइल नंबर दर्ज कर अवगत कराने, सेनेटाइजर व मॉस्क की अधिक कीमत न वसूलने, पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि संकलित किए गए सभी नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है। कहीं भी अल्कोहल वाली दवाइयां नहीं मिली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।