गोवंश भरी डीसीएम छोड़कर चालक खलासी फरार
Kanpur News - रसूलाबाद में एक डीसीएम खराब हो जाने पर चालक और परिचालक भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और गाड़ी में बंधे 15 गोवंशों को गोशाला भेजा गया। बजरंग दल के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की, और पुलिस ने...
रसूलाबाद। रसूलाबाद कस्बे में बुधवार भोर सुबह चौराहे के निकट डीसीएम में खराबी आने पर चालक सड़क पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी में मिले 15 गोवंशों को गोशाला भेजने के साथ ही छानबीन शुरू की है। बुधवार भोर सुबह रसूलाबाद कस्बे में चौराहे के निकट खराबी आने पर एक डीसीएम को सड़क पर खड़ा करके चालक व परिचालक मौके से भाग निकले। सड़क पर जाम लगने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तिरपाल हटाया तो 15 गोवंश रस्सी में बंधे मिले। जानकारी पर बजरंग दल के ओमजी शुक्ला, अरविंद सिंह अजय प्रताप सहित आधा सैकड़ा लोगों ने पुलिस से कारवाई की मांग की। पुलिस ने गोवंशों को कान्हा गोशाला में भेजकर गाड़ी नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।