पूर्व छात्रों ने जीवन के अनुभव साझा किए
Kanpur News - पूर्व छात्रों ने जीवन के अनुभव साझा किए पूर्व छात्रों ने जीवन के अनुभव साझा किए पूर्व छात्रों ने जीवन के अनुभव साझा किए
कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कल्याणपुर ने शनिवार को रिवेरा सभागार में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने खेलकूद में भाग लिया और अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। टैलेंट शो में पूर्व छात्रों ने गीत, गजलें व कविताएं सुनाईं। स्टूडेंट काउंसिल ने पूर्व छात्रों से पौधरोपण कराया एवं उनके नाम लिखे कार्ड वहां पर लगा दिए। रस्साकशी, लेमन रेस, टग ऑफ वार जैसे खेल खेला। पूर्व छात्रों में देश-विदेश के स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, वकील, डॉक्टर, खिलाड़ी, कलाकार आदि सम्मिलित हुए। प्रधानाचार्य डॉ. ऋचा प्रकाश ने कहा कि बेहतर व्यक्तित्व के लिए अपनी जड़ों से जुड़े रहना अत्यंत आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।