लूट के इरादे से घर में घुसे पिता-पुत्री ने की तोड़फोड़
Kanpur News - कल्याणपुर। गायत्रीपुरम निवासी शशि बाला सिंह के मुताबिक बेटे शशांक का विवाह फरवरी 2023शि बाला सिंह के मुताबिक बेटे शशांक का विवाह फरवरी 2023
कल्याणपुर। गायत्रीपुरम निवासी शशि बाला सिंह के मुताबिक बेटे शशांक का विवाह फरवरी 2023 में देवेंद्र चौहान की बेटी नंदनी के साथ हुआ था। पिछले साल 27 अगस्त को शशांक के साथ रिश्ता न रखने की बात कही। नंदिनी व उसके पिता देवेंद्र स्टांप पर लिखापढ़ी कर पूरा सामान लेकर चले गए थे। आरोप है कि पांच जनवरी को शशि बाला गांव आजमगढ़ चली गई। इसी दौरान घर में घुसे देवेंद्र सिंह चौहान व नंदिनी ने कमरे के ताले तोड़ गहनों की तलाश की। गहने न मिलने पर दोनों ने घर का पूरा समान तोड़ डाला। किराएदारों के विरोध करने पर उन्हें धमकी देते हुए निकल गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।