लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलें, मदद के लिए इन नंबरों पर करें फोन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रमजान को देखते हुए स्टेट जीएसटी ने होम डिलीवरी की तैयारी और पुख्ता की है। अब असिस्टेंट कमिश्नरों को थानावार जिम्मेदारी दी गई है कि वे उन इलाकों की समस्याओं को दूर करेंगे।...
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रमजान को देखते हुए स्टेट जीएसटी ने होम डिलीवरी की तैयारी और पुख्ता की है। अब असिस्टेंट कमिश्नरों को थानावार जिम्मेदारी दी गई है कि वे उन इलाकों की समस्याओं को दूर करेंगे। राशन व किराना की दुकानों में अबाध होम डिलीवरी की दिक्कतों को दूर करेंगे और ग्राहकों के फोन पर सामान उनके घर भिजवाएंगे।
सोमवार को स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन सुरेन्द्र सिंह ने एक गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोबाइल दुकान होंगी, जो मोहल्लों में रात-दिन भ्रमण करेंगी। गलियों के लिए बाइक और साइकिल से सामान बेचा जाएगा।
उन्होंने बताया किअगर किसी को सप्लाई की दिक्कत है तो वह संपर्क कर सकता है। सामान नहीं मिल रहा है तो फोन कीजिए, सामान सीधे घर पहुंच जाएगा। रेड जोन वाले इलाकों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
प्रत्येक क्षेत्र के लिए स्टेट जीएसटी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। फोन कीजिए, अधिकारी नजदीकी व्यापारी को फोन करेंगे और ग्राहक का नंबर देंगे। व्यापारी उस नंबर पर फोन कर सामान भेजने की व्यवस्था करेगा। ये व्यवस्था चौबीस घंटे रहेगी। अगर कोई ज्यादा पैसे ले रहा है तो भी इन नंबरों पर शिकायत की जा सकती है।
आपके थानाक्षेत्र के अफसरों के मोबाइल नंबर--
सचल दल इकाई का नाम मोबाइल आवंटित थाना क्षेत्र
1-असि. कमिश्नर, प्रथम 7235003035 कोतवाली, मूलगंज, फीलखाना
2-असि.कमिश्नर,द्वितीय 7235003033 हरबंशमोहाल,कलक्टरगंज, बादशाहीनाका
3-असि.कमिश्नर,तृतीय 7235002953 रेलबाजार, कैंट, चकेरी
4-असि.कमिश्नर,चतुर्थ 7235002233 बाबूपुरवा,अनवरगंज, रायपुरवा
5-असि.कमिश्नर,पंचम 7235002347 बेकनगंज,सीसामऊ,बजरिया
6-असि.कमिश्नर,षष्ठ 7235002227 चमनगंज, कर्नलगंज, ग्वालटोली
7-असि.कमिश्नर,सप्तम 7235002853 कोहना, काकादेव, स्वरूप नगर
8-असि.कमिश्नर,अष्टम 7235002749 नवाबगंज, कल्याणपुर
9-असि.कमिश्नर,नवम 7235002228 बर्रा, गोविन्दनगर
10-असि.कमिश्नर,दशम 7235002536 नौबस्ता,जुही,किदवई नगर
11-असि.कमिश्नर,ग्यारह 7235003035 नजीराबाद, फजलगंज
12-असि.कमिश्नर,बारह 7235002849 अरमापुर,पनकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।