डीएलएड: अब कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखे जाएंगे पेपर
डीएलएड परीक्षाएं कोषागार में डबल लॉक में रखी जाएंगी, प्रश्न पत्र सेंटरों पर सुरक्षित नहीं रखे जाएंगे। परीक्षाओं में पेपर आउट न हो, सेंटरों पर अधिकारी लेकर पहुंचेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती और...
डीएलएड (पुराना नाम बीटीसी) में प्रश्न पत्र सेंटरों पर सुरक्षित नहीं रखे जाएंगे। इन्हें कोषागार में डबल लॉक में रखा जाएगा। जिस दिन जो पेपर होगा उसे कुछ समय पहले सेंटरों पर अधिकारी लेकर पहुंचेंगे। हर सेंटर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की पहले से तैनाती कर दी गई है। परीक्षाओं में पेपर आउट न हों इसके लिए अब नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। डीएलएड 2023 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 08 सितंबर से 10 सितंबर तक होंगी। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 14 सितंबर तक होंगी। इसके लिए नगर में सात सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटरों में स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में संगीता सिंह, एबी विद्यालय में प्रदीप कुमार त्रिपाठी, जीएनके में मनीषा, लल्लू प्रसाद इंटर कॉलेज में शाहीनजहां, हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज में दीपिका तिवारी, हलीम मुस्लिम में संजीव कक्कड़ और महेश मेहर प्रसाद इंटर कॉलेज में किरन सचान को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। प्रथम सत्र में सुबह 08:30 बजे और दूसरे सत्र के लिए प्रातः 11 बजे पेपर अधिकारी सीधे सेंटरों को लेकर पहुंचेंगे। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें यासमीन रहमान, अनिल कुमार, कमलेश गुप्ता, पूनम, भरत कुमार, दीपक अवस्थी और सत्यप्रकाश पेपर लेकर सेंटरों पर पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।