डीएलएड : 94 फीसदी छात्रों ने दी पहले सेमेस्टर की परीक्षा
Kanpur News - कानपुर में DL.ED पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, 4900 छात्रों को देनी थी परीक्षा, 94% से अधिक छात्र-छात्राएं ने दी परीक्षा, परीक्षाएं CCTV कैमरों से निगरानी में, परीक्षाएं 10 सितंबर तक होंगी
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 8 Aug 2024 10:39 PM
कानपुर। डीएलएड पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। नगर के सात सेंटरों पर करीब 4900 छात्र-छात्राओं को यह परीक्षा देनी थी। 94 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 सितंबर तक होंगी। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 14 सितंबर तक होंगी। सभी सेंटरों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीआईओएस और बीएसए ने सभी सेंटरों का निरीक्षण किया। एडी बेसिक ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।