जिपं सदस्य के भाई समेत चार पर रिपोर्ट
Kanpur News - चौबेपुर गौरी लक्खा गांव में जिला पंचायत सदस्य के भाई ने अपने साथियों संग खेत में पानी लगाने के लिए बैठे किसान को पीट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक...
चौबेपुर गौरी लक्खा गांव में जिला पंचायत सदस्य के भाई ने अपने साथियों संग खेत में पानी लगाने के लिए बैठे किसान को पीट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव निवासी लालजी वर्मा का आरोप है कि वह खेत में पानी लगाने गए थे। तभी जिपं सदस्य कार्तिकेय शुक्ला का भाई मयंक शुक्ला, अपने साथी हरिओम मिश्रा, रोहित तिवारी, विभू तिवारी के साथ आया। बिना कारण बताए मारने लगे। इससे पसलियों में भी काफी चोट है। पुलिस ने घायल को चौबेपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। चौबेपुर इंस्पेक्टर ने बताया, मारपीट करने वाले एक आरोपित हरिओम मिश्रा को हिरासत में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।