27 जून से होगी जिलास्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता
Kanpur News - कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर जिलास्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी।...

कानपुर। प्रमुख संवाददाता
कानपुर जिलास्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। पहली शतरंज प्रतियोगिता 27 जून को होगी, जिसमें 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक व बालिकाएं हिस्सा लेंगे। इसी तरह, दूसरी प्रतियोगिता 30 जून को होगी, जिसमें 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन के जिला सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले दो बालक व दो बालिकाएं चार से सात जुलाई के बीच वाराणसी में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले दो बालक व दो बालिका 10 से 12 जुलाई के बीच बलिया में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।