दिनेश मिश्रा इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को 60 रन से हराया
Kanpur News - दिनेश मिश्रा इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को 60 रन से हराया दिनेश मिश्रा इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को 60 रन से हराया
कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्व. धारा रानी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-16 में शुक्रवार को एक मैच खेला गया। इसमें दिनेश मिश्रा इलेवन ने लक्ष्मी हजारिया इलेवन को 60 रन से हराया। डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में दिनेश मिश्रा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा कनौजिया ने 120 रन बनाए। गेंदबाजी में मृदुल सिंह और सार्थक सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में लक्ष्मी हजारिया इलेवन की पूरी टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 99 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से मृदुल सिंह ने 34 रन व राघवेंद्र पाल ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में अनुभव कश्यप, कृष्णा कनौजिया, सूर्यांश अंशुमन व विकास को दो-दो सफलता मिली। कृष्णा कनौजिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने बताया कि प्रतियोगिता में शनिवार को अंडर-12 और अंडर-16 वर्ग के फाइनल मैच खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।