Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDimple Yadav Supports Nasim Solanki in Road Show for Samajwadi Party

हम बांटने-काटने नहीं, सबको जोड़ने की बात करते है-डिंपल

Kanpur News - कानपुर में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण और नौकरियों को समाप्त करने जा रही है। डिंपल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सोमवार को सीसामऊ प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया। दोपहर 2:50 बजे संगीत टाकीज चौराहे से शुरू रोड शो रूपम चौराहे पर दो किमी का रोड शो दो घंटे में पूरा हुआ। रूपम चौराहे पर रथ से ही हुई सभा में डिंपल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटोगे तो कटोगे पर कहा कि हम बांटने-काटने नहीं बल्कि सभी को जोड़ने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बात जाति जनगणना, आरक्षण और नौकरियों की होनी चाहिए। सरकार आरक्षण और नौकरियां समाप्त करने जा रही है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा की तरफ से पुलिस-प्रशासन चुनाव लड़ रहा है लेकिन प्रचार के अंतिम दिन यह यह बात साफ हो गई है कि भाजपा उपचुनाव के साथ 2027 का विधानसभा चुनाव भी हार रही है। रास्ते में छतों से फूल भी बरसाए गए। रोड शो में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पासी, मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर, नगर अध्यक्ष फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई, मोहम्मद हसन रूमी, प्रभारी राजेंद्र कुमार, सह प्रभारी सुनील साजन, गजाला लारी, प्रेमप्रकाश वर्मा, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, बंटी सेंगर, कांग्रेस से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, पूर्व कांग्रेसी विधायक संजीव दरियाबादी, सुहेल अंसारी, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, मुनींद्र शुक्ला, नसीम रजा, उदय द्विवेदी, रिंकू सिंह, सनी कुमार, सतीश निगम, पिंटू ठाकुर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें