नियमित जांच तक नहीं करते अधिकांश डायबिटीज पीड़ित
Kanpur News - नियमित जांच तक नहीं करते अधिकांश डायबिटीज पीड़ित नियमित जांच तक नहीं करते अधिकांश डायबिटीज पीड़ित

कानपुर। सोसाइटी फॉर प्रिर्वेशन एंड एवेयरनेस ऑफ डायबिटीज की बैठक गैंजेज क्लब में रविवार को हुई। विशेष रूप से टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज से जुड़ी समस्याओं पर डॉक्टरों ने जानकारी दी। डॉ. मनीषा गुप्ता ने टाइप-1 डायबिटीज से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। कहा कि पीड़ितों में उच्च एचबीए वन सी स्तर एक सामान्य समस्या है। इसका मुख्य कारण अधिकांश लोग नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच नहीं करते। इंसुलिन की खुराक में जरूरत के हिसाब से बदलाव नहीं करते हैं। डॉ. सौरभ मिश्रा ने टाइप-2 डायबिटीज की चुनौतियों पर चर्चा की। बताया कि अधिकांश पीड़ित नियमित रूप से शुगर, बीपी, वजन और लिपिड प्रोफाइल की निगरानी नहीं करते हैं। इस वजह से शुगर पर समुचित नियंत्रण नहीं हो पाता है। कार्यक्रम के दौरान नए पदाधिकारी भी चुने गए। डॉ. संगीता शुक्ला को अध्यक्ष, डॉ. भास्कर गांगुली को सचिव व प्रवीन सचदेवा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। डॉ. ऋषि शुक्ला, अशोक तनेजा, सुमित गुप्ता, भोलानाथ गुप्ता, गुलशन चावला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।