श्री भागवत कथा ः भक्तों ने सुगंधित पुष्पों की होली खेली
कानपुर में भागवत कथा के सातवें दिन भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के गुण-गुणों का आनंद मिला। भक्तों ने अपनी श्रद्धा और समर्पण का प्रदर्शन किया, और फूलों की होली खेली।
कानपुर। श्री ताराचन्द्र पांडे न्यास के भागवत सप्ताह के सातवें दिन श्रीमद् भागवत कथा की बुधवार को पूर्णाहुति हुई। संत वेणुगोपाल महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के गुण-गुणों, ऐश्वर्य, पराक्रम और करुणा के प्रसंगों को सुनकर कोई निष्ठावान भक्त अपना सर्वस्व यहां तक कि प्राणोत्सर्ग करने का संकल्प ले ले तो भी भगवान भक्त के प्राणों की रक्षा और उसकी प्रतिष्ठा को स्थाई कर देते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत सुनना सौभाग्य की बात है लेकिन जो भक्त श्रद्धापूर्वक संकल्प के साथ परिजनों, मित्रों, समाज के सभी वर्गों के लिए कथा का आयोजन करता है वह स्वयं और उसकी संततियां अनन्त सौभाग्य का वरण करती है। यहां उपस्थित जनसमूह ने फूलों की होली खेली। मंदिर में विराजमान श्री राधारमण की अर्चना की। कृतज्ञता विजय पांडे ने प्रकट की। यहां यजमान गौरव पांडे, महेन्द्र मोहन, विधायक महेश त्रिवेदी, विनोद गुप्त, विक्रम पंडित, मुकुल टंडन सीए, दिनेश शुक्ला, आलोक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, गौरव रुपाणी, रोहित तुलस्यान, प्रसून जलोटा और हवलदार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।