Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDense Fog and Cold Weather Disrupts Life in Kanpur Dehat

कानपुर देहात में कोहरे की चादर ने थामी वाहनों की रफ्तार

Kanpur News - कानपुर देहात में गुरूवार को घने कोहरे और सर्दी ने दिन की शुरुआत की। उच्च मार्गों पर वाहन धीमी गति से चल रहे थे और लोग सर्दी के कारण घर से बाहर नहीं निकल सके। रेलवे की गाड़ियाँ भी धीमी रही, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 2 Jan 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में गुरूवार को दिन का आगाज सर्दी व घने कोहरे के साथ हुआ। इससे हाई-वे पर फर्राटा भरने वाले वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए निकलते दिखे । जबकि ठंडी हवा ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया । आसमान में कोहरे की धुंध के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेल गाड़ियों की रफ्तार भी कोहरे के चलते धीमी रही।

जनपद में मौसम ने गुरूवार को एक बार फिर से करवट बदली। सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई।वहीं ठंडी हवा से मौसम सर्द हो गया। इससे अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जरूरी काम से निकले लोग धुंध की दिक्कत से जूझते हुए गंतव्य को रवाना हुए। सुबह पूरा इलाका कोहरे की चादर से लिपटा दिखा। आसमान में कोहरे की धुंध छाने से हाई-वे व प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। घने कोहरे के कारण वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए निकलते रहे। जबकि दिल्ली हावड़ा रूट पर फर्राटा भरने वाली रेल गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही। इससे झींझक, रूरा आदि रेलवे स्टेशनों पर ठिठुरते हुए यात्रियों ने देर से आ रही रेल गाड़ियों का इंतजार किया। लोगों के साथ पशु पक्षियों पर भी कोहरे व सर्दी का असर दिखा। सर्दी के बाद भी अलाव नादारद रहने से लोग कूड़ा करकट जलाकर सर्दी से निजात का प्रयास करते दिखे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें