Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDengue Threat Persists in Kanpur with New Cases Reported

सात दिन बाद शहर में फिर मिले डेंगू मरीज

Kanpur News - कानपुर में डेंगू का खतरा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में दो नए डेंगू मरीज मिले हैं। दोनों मरीज पुरुष हैं और उनकी आयु 35 से 50 वर्ष के बीच है। अब तक 408 लोगों के डेंगू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू का खतरा अभी बराकरार है। सात दिन बाद फिर शहर में डेंगू मरीज मिले हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में दो और लोगों के डेंगू की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। शहरी क्षेत्र के रहने वाले दोनों मरीज पुरुष है, जिनकी आयु 35 से 50 वर्ष के बीच है। अबतक विभाग ने 408 मरीजों के संक्रामक रोगों की चपेट में आने का दावा कर रहा है। इससे पहले 12 दिसंबर को डेंगू मरीज मिला था। एसीएमओ डॉ आरपी मिश्रा के अनुसार, डेंगू का खतरा फिलहाल खत्म होने को है। सर्दी बढ़ने पर यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें