Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरDefense Minister Rajnath Singh Inspects T-20 Tank and Sarang Gun at Kanpur Field Gun Factory

रक्षामंत्री ने टी 20 टैंक और सारंग तोप को बनते देखा

रक्षामंत्री ने टी 20 टैंक और सारंग तोप को बनते देखा रक्षामंत्री ने टी 20 टैंक और सारंग तोप को बनते देखा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 2 Nov 2024 06:28 PM
share Share

कानपुर। फील्ड गन फैक्ट्री में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने टी 20 टैंक, सारंग तोप को बनते हुए देखा। शनिवार दोपहर करीब 12:50 बजे रक्षामंत्री एडवांस्ड वेपंस एंड इक्यूपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूआईएल) की यूनिट फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री में उन्होंने विभिन्न आर्टलरी गन और टैंकों के बैरल और ब्रीच असेंबली में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का जायजा लिया। रक्षामंत्री ने फैक्ट्री में हीट ट्रीटमेंट और न्यू असेंबली शॉप का भी निरीक्षण किया। उनके साथ रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव व डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कमत मौजूद रहे। रक्षा मंत्री को रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एडब्ल्यूईआईएल, ट्रूप कंफर्ट्स इंडिया लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड और डीआरडीओ की प्रयोगशाला डिफेंस मैटीरियल एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट के निदेशकों को उपक्रमों के काम को लेकर ब्रीफ किया। नए डीपीएसयू के सीएमडी ने रक्षा मंत्री को उत्पाद प्रोफाइल, बड़ी परियोजनाओं, अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और रक्षा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किए जा रहे आधुनिकीकरण संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। डीपीएसयू के मुख्य उत्पादों में एडब्ल्यूईआईएल छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर गन सिस्टम, टीएसएल युद्ध वर्दी, बैलिस्टिक सुरक्षा गियर, अत्यधिक ठंडे कपड़े और उच्च ऊंचाई के लिए टेंट और जीआईएल देश में पैराशूट की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी उत्पादन इकाई है।

फील्डगन फैक्ट्री रक्षा मंत्रालय की डीपीएसयू एडब्ल्यूईआईएल के अधीन है। कंपनी के सीएमडी राजेश चौधरी से भी रक्षामंत्री ने जानकारी ली। इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर ऑपरेशन एके मौर्य, फील्ड गन फैक्ट्री के जीएम एहतेशाम अख्तर समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें