Decision: हॉटस्पॉट एरिया में लगेंगे नाइट विजन कैमरे
शहर के 19 हॉटस्पॉट में नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर निगाह रखी जा सके। नगर निगम ने ट्रायल के तौर पर कुली बाजार में चार कैमरे लगा दिए...
शहर के 19 हॉटस्पॉट में नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर निगाह रखी जा सके। नगर निगम ने ट्रायल के तौर पर कुली बाजार में चार कैमरे लगा दिए हैं।
कुली बाजार के सभी कैमरों की कनेक्टिविटी स्मार्ट सिटी के सेंट्रल कंट्रोल रूम से कर दी गई है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के मोबाइल से भी कैमरे कनेक्ट हैं। वे घर बैठे देख सकते हैं कि कुली बाजार में क्या हो रहा है। आगे की योजना पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर बढ़ाने की है। संक्रमण के मामले रोकने के लिए इन कैमरों को मददगार बताया जा रहा है।
ये स्थल किए गए चिह्नित
शेख लल्लन मस्जिद, हाता वाली मज्सिद, हाजी इनायत मस्जिद, छतईराम का अखाड़ा, प्रेम नगर, मुन्नापुरवा, शौकत अली पार्क, हुमायूं मस्जिद, लाल कुआं, खैर मस्जिद, मदरसा हिदायतुल्लाह , मछली वाला हाता, रोशन नगर, शिव नगर मसवानपुर, तलाक महल, पुलिस लाइन, मीरपुर कैंट, शिवकटरा हाउसिंग सोसायटी, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ब्वायज हॉस्टल नंबर थ्री, परमपुरवा कब्रिस्तान वाली गली, जाजमऊ पुलिस चौकी के सामने।
पुलिसकर्मी भी रहेंगे सुरक्षित
इस संबंध में तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन हो रहा है, इस पर नजर रखने के लिए पुलिस को रात में गलियों में लगातार गश्त लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैमरों की जद में आए उल्लंघन करने वालों पर सीधे कार्रवाई की जा सकेगी। इससे पहले हॉटस्पॉट में काम करने वाले कई पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में नियमों का पालन हुआ तो पुलिसकर्मी भी संक्रमण का शिकार होने से बचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।