Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरDead body T-shirt and slippers identified on the railway track after killing the young man

युवक की हत्याकर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, टी-शर्ट और चप्पल से हुई पहचान

सचेंडी में चार दिन से लापता युवक की हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंककर घटना को हादसा दर्शाने का प्रयास किया गया। छोटे भाई ने चप्पल और टी-शर्ट से पहचान की। घटनास्थल से मृतक का आधा धड़ ही बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 30 June 2020 03:48 PM
share Share

सचेंडी में चार दिन से लापता युवक की हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंककर घटना को हादसा दर्शाने का प्रयास किया गया। छोटे भाई ने चप्पल और टी-शर्ट से पहचान की। घटनास्थल से मृतक का आधा धड़ ही बरामद हुआ, सिर भी गायब था। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ सदर और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की।

सचेंडी के बिनौर गांव निवासी रिटायर सैन्यकर्मी जगुनंदन सिंह के अनुसार, बड़े विजय कुमार सिंह उर्फ बउवन (42) खेती किसानी का काम देखते थे। जगुनंदन ने बताया कि शनिवार रात भाई विजय घर के बाहर सो रहे थे। देर रात अचानक वह लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका, तब से वह लगातार तलाश रहे थे। उसी रात बिनौर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे पुलिस को एक क्षत-विक्षत शव मिला, जिसका सिर नहीं था। इसके साथ ही सिर से लेकर पैर तक एक तरफ का हिस्सा ही गायब था। सोमवार देर रात किसी तरह जगुनंदन को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने टी-शर्ट और चप्पलों से उसकी पहचान अपने बड़े भाई विजय के रूप में की। हत्या की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर एसपी ग्रामीण, सीओ सदर ऋषिकेश यादव फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें