तालाब की कटान से सड़क पर चलने वालों को खतरा
कानुपर देहात। हिन्दुस्तान संवाद मंगलपुर क्षेत्र के सबलपुर गांव से अंतापुर-जसापुर को...
कानुपर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
मंगलपुर क्षेत्र के सबलपुर गांव से अंतापुर-जसापुर को जाने वाली सड़क तालाब के किनारे से निकली है। सबलपुर गांव में घुसते ही तालाब के किनारे बनी सड़क में काफी कटान हो जाने से सड़क बहुत सकरी हो गई है। इससे आने जाने वालों को निकलने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात में तालाब भरा होने पर लोग वहां से निकलते समय तालाब में गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।
सरकार सड़कों को दुरुस्त रखने के लिए आए दिन अधीनस्थों को दिशा निर्देश दे रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामींण अंचल की तमाम सड़कें आज भी बदहाली का शिकार हैं। मंगलपुर क्षेत्र का सबलपुर गांव आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के कारण सुर्खियों में रहा है। लेकिन वहां की सड़क आज भी लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। मंगलपुर कस्बे से सबलपुर से होकर जसापुर तक सड़क का निर्माण बहुत पहले करवाया गया था। जसापुर गांव में घुसते ही तालाब है। तालाब के पास काफी समय से सड़क की काफी कटान हो चुकी है जिससे वहां रास्ता बहुत सकरी हो गई है। लोगों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है वही बड़े वाहनों को निकलते ही हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। जरा सी लापरवाही होने पर बड़ा हादसा हो सकता है। पहले सड़क के दोनों तरफ तालाब था लेकिन पूर्व प्रधान ने एक तरफ तालाब के किनारे की दीवार बनवा कर वहां कुछ मिट्टी भराव करवा दिया था जिससे एक तरफ कटान कम हो गई लेकिन वहां अभी भी गड्ढा में भराव होना है। दोनों तरफ से खराब रास्ता होने के चलते लोगों को परेशानी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण बहुत पहले करवाया गया था। सड़क के दोनों और तालाब हैं जिससे बरसात में वहां पर कटान हो चुकी है। इससे छोटे बड़े सभी वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। सड़क बिल्कुल जर्जर हो गई यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।