Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरDairy operator beaten with punches on protest against extortion

रंगदारी के विरोध पर डेयरी संचालक को लात-घूंसों से पीटा

नौबस्ता में दबंगों ने रंगदारी न देने पर डेयरी संचालक को लात-घूंसों से पीट दिया। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 7 May 2020 11:42 PM
share Share

नौबस्ता में दबंगों ने रंगदारी न देने पर डेयरी संचालक को लात-घूंसों से पीट दिया। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है।

यशोदानगर के देवकी नगर निवासी डेयरी संचालक अतर सिंह के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते वह अपनी गाड़ी से दूध होम डिलीवरी करते हैं। रविवार शाम रास्ते में कार सवार इलाके के रजत यादव ने उनकी गाड़ी रुकवाकर होम डिलीवरी करने के लिए दो लीटर दूध की मांग करने लगे। इस पर उनकी बातों को नजरअंदाज कर वह आगे बढ़ गए। उसके अगले दिन मगंलवार रात करीब साढ़े आठ बजे रजत यादव, उसके साथी और एक वर्दीधारी के साथ फिर रास्ते में रोक लिया और 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। विरोध पर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पीटा। शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। नौबस्ता इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें