ई कॉमर्स साइट का कर्मी बता महिला के खाते से 51 हजार उड़ाए
Kanpur News - ई कॉमर्स साइट का कर्मी बता महिला के खाते से 51 हजार उड़ाए ई कॉमर्स साइट का कर्मी बता महिला के खाते से 51 हजार उड़ाए
चकेरी। साइबर ठग ने ई-कामर्स साइट का कर्मचारी बनकर महिला से फोन पर बात की। फिर सामान मंगवाने के नाम पर महिला का मोबाइल हैक कर खाते से 51 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के लालबंगला चंद्रनगर निवासी नुसरतजहां के अनुसार, 11 जनवरी को ई-कामर्स साइट एप से घरेलू सामान मंगवाने के लिए आर्डर दिया। तभी उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बता रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो रुपये भेजने को कहा। नुसरत ने बताया कि जैसे ही उन्होंने दो रुपये भेजे तो उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ देर बाद मोबाइल ठीक हुआ तो उनके पास खाते से दो बार में 51 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।