Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरCyber Fraudsters Cheat Youth of 24 15 Lakhs in Cryptocurrency Investment Scam

क्रिप्टो करंसी में मुनाफे के नाम पर 24 लाख की ठगी

कानपुर में साइबर ठगों ने सरबदीप सिंह से क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर 24 लाख 15 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने होटल रिव्यू के बहाने संपर्क किया और फिर अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिए। जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 11 Oct 2024 02:15 AM
share Share

कानपुर। संवाददाता क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 24 लाख 15 हजार रुपये की रकम हड़प ली। ठगों ने यह रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई। अब साइबर सेल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

कौशलपुरी के गगन पैराडाइज में रहने वाले सरबदीप सिंह को गत 24 अप्रैल को अज्ञात नंबर से व्हाट्सप मैसेज आया। मैसेज के जरिए उन्हें गूगल मैप्स पर होटलों का रिव्यू करने का ऑफर दिया गया। जिसमें प्रत्येक रिव्यू पर 50 रुपये मिलने की बात कही गई। कुछ होटलों का रिव्यू करने के बाद संदेश भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति ने एक टेलीग्राम आईडी से संपर्क करने की बात कही। टेलीग्राम आईडी से संपर्क करने के बाद उनके खाते में डेढ़ सौ रुपये भी साइबर ठगों ने ट्रांसफर किया। इसके बाद साइबर ठगों ने सरबदीप को क्रिप्टो करंसी में निवेश कर मुनाफा कमाने वाले एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा। मोटे मुनाफे का झांसा देकर अलग-अलग खातों में साइबर ठगों ने 24 लाख 15 हजार रुपये की रकम भी ट्रांसफर कर ली। इसके बावजूद 12 लाख रुपयों की अतिरिक्त मांग करने पर सरबदीप को शक हुआ। अपनी रकम वापस मांगने पर साइबर ठगों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पॉलिसी की किस्त जमा करने के नाम पर लाखों की ठगी

कानपुर। किदवई नगर निवासी एक पॉलिसी होल्डर से प्रीमियम जमा करने के नाम पर साइबर ठगों ने लाखों की धोखाधड़ी कर दी। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विनोबा नगर निवासी अक्षत अग्रवाल और उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की कई पॉलिसियां हैं। गत 23 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर साइबर ठगों ने एक मैसेज भेजकर 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान शेष होने की बात कहीं। साइबर ठगों के झांसे में आकर उन्होंने कई खातों के माध्यम से 18371191 जमा कर दिए। पॉलिसी का भुगतान न होने पर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें